सिद्धार्थ, अगस्त 5 -- सिद्धार्थनगर। हिन्दुस्तान टीम आईजीआरएस पोर्टल पर जनशिकायतों के निस्तारण में जिले की पुलिस प्रदेश में अव्वल स्थान मिला है। जुलाई माह की जारी रैंकिंग में जिले के 18 थाने पहले नंबर पर रहे जिसकी वजह से प्रदेश में पहला स्थान मिल सका। एसपी डॉ.अभिषेक महाजन ने बताया कि शासन की व्यवस्था के अनुसार जनता द्वारा अपनी शिकायतों को जनशिकायत पोर्टल पर ऑनलाइन दर्ज कराई जाती है। इसका निस्तारण ऑनलाइन किया जाता है। पोर्टल पर प्राप्त संदर्भों का एक निश्चित समय दिया जाता है। उन संदर्भों को नियत समयावधि के तहत निस्तारण किया जाना अनिवार्य है। पोर्टल पर विभन्नि माध्यमों से प्राप्त संदर्भों की जांच के लिए जांचकर्ता अधिकारी द्वारा मौके पर जाकर प्रकरण की निष्पक्ष व गुणवत्तापरक जांच कर नियमानुसार विधिक कार्रवाई की जाती है। बताया माह जुलाई की मासि...