बरेली, जुलाई 24 -- आईजीआरएस पोर्टल की शिकायतों के गुणवत्ता पूर्ण निस्तारण के संबंध में बुधवार को कलेक्ट्रेट सभागार में बैठक हुई। डीएम अविनाश सिंह ने निर्देश दिए कि सभी अधिकारी अपना पोर्टल प्रतिदिन खोलकर जरूर देखें, जिससे प्रकरण की जानकारी रहे। अगली बैठक से पूर्व स्थिति में सुधार की चेतावनी दी। कहा कि यदि फीडबैक का स्तर शून्य रहा तो संबंधित के खिलाफ कार्रवाई होगी। बैठक में जिला कार्यक्रम अधिकारी कार्यालय के असंतुष्ट फीडबैक पोषण वितरण के क्रम में आये। विद्युत, कौशल विकास, समाज कल्याण, सहायक अभियंता, उप निदेशक निर्माण मंडी, नेडा, सैनिक कल्याण, लघु सिंचाई, चकबंदी, पूर्ति निरीक्षक फरीदपुर, पशु चिकित्साधिकारी फतेहगंज पश्चिमी/मझगवां, सीडीपीओ, चिकित्साधिकारी क्यारा, ईओ सिरौली/शीशगढ़ आदि विभागों के असंतुष्ट फीडबैक की भी समीक्षा की गई।

हिंदी हिन्दु...