मिर्जापुर, अप्रैल 26 -- मिर्जापुर, संवाददाता। मण्डलायुक्त विन्ध्याचल मण्डल बालकृष्ण त्रिपाठी की अध्यक्षता में आयुक्त कार्यालय सभागार में शुक्रवार को आईजीआरएस पोर्टल पर प्राप्त शिकायतों के निस्तारण को लेकर समीक्षा बैठक आयोजित की गई। बैठक में अपर आयुक्त प्रशासन डॉ. विश्राम, संयुक्त विकास आयुक्त रमेश चंद्र, प्रभागीय वनाधिकारी अरविंद राज मिश्र, संयुक्त आयुक्त उद्योग वीरेन्द्र कुमार सहित विभिन्न मण्डलीय व जनपदीय अधिकारी मौजूद रहे। बैठक के दौरान मण्डलायुक्त ने उन सात अधिकारियों पर नाराजगी जताई जिनके विभागों में सबसे अधिक असंतुष्ट फीडबैक दर्ज हुए हैं। इनमें मिर्जापुर आवास एवं विकास परिषद, विद्युत विभाग, माध्यमिक शिक्षा, पंचायत राज, श्रम विभाग और सिंचाई विभाग के अधिकारी शामिल हैं। उन्होंने इन विभागों के अधिकारियों के खिलाफ शो-काज नोटिस जारी करने ...