पीलीभीत, अप्रैल 18 -- डीएम संजय कुमार सिंह ने तहसील अमरिया क्षेत्र के अंतर्गत गांव सुस्वार निवासी शिकायतकर्ता चोखेलाल और गाँव निसरा निवासी राममूर्ति लाल की आईजीआरएस की शिकायतों का मौका मुआयना कर निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उप जिलाधिकारी अमरिया मयंक गोश्वामी ने अवगत कराया कि शिकायतकर्ता चोखे लाल ने चकरोड की पैमाइश के सम्बन्ध में शिकायत की। उक्त शिकायत का संज्ञान लेते हुये डीएम ने उप जिलाधिकारी अमरिया के साथ मौके पर पहुंचकर स्थलीय निरीक्षण/भौतिक सत्यापन किया। चकमार्ग की स्थलीय पैमाइश शिकायतकर्ता, ग्राम प्रधान और अन्य पड़ोसी काश्तकारों की उपस्थिति में सात अप्रैल को गई और चकमार्ग की पैमाइश के बाद तून्दे लगवा दिये गये। उक्त चकमार्ग मौके पर लगभग 40 मी. सुचारू रूप चल रहा है और ग्राम प्रधान द्वारा बताया गया कि उक्त चकमार्ग की आईडी जनरेट करवान...