सोनभद्र, मार्च 17 -- सोनभद्र। राबर्ट्सगंज कोतवाली क्षेत्र के बिच्छी गांव निवासी विष्णु गुप्ता ने आईजीआरएस पोर्टल पर अपने पिता की मौत के मामले में आयोजक पर कार्रवाई नहीं किए जाने की शिकायत की थी। लेकिन राबर्ट्सगंज कोतवाली पुलिस की तरफ से इसमें किसी दूसरे मामले की शिकायत का निस्तारण कर दिया। पीड़ित ने एक मार्च को शिकायत किया था कि बुड़हर कला गांव में भागवत कथा का आयोजन किया गया था। जहां पर बने एक गड्ढे में गिरने से उसके पिता स्वामी दरश की मौत हो गई। आयोजक की तरफ से गड्ढे के पास बैरिकेटिंग व प्रकाश की व्यवस्था नहीं की गई थी। जिसके चलते यह घटना हुई। उन्होंने आईजीआरएस पोर्टल पर शिकायत कर आयोजक पर कार्रवाई किए जाने की मांग की थी। लेकिन पुलिस की तरफ से इस मामले में जमगांव में चल रहे एक विवाद का निस्तारण कर दिया गया है। इसको लेकर पीड़ित परेशान है। ...