फिरोजाबाद, अगस्त 12 -- जिलाधिकारी ने जिले में आईजीआरएस पर फीडबैक को लेकर लापरवाही बरतने वाले अधिकारियों के वेतन रोकने की कार्रवाई की है। एक साथ दर्जनों विभागों के आधा सैकड़ा अधिकारियों पर कार्रवाई से हड़कंप मच गया। जिलाधिकारी रमेश रंजन ने आईजीआरएस पर असंतोषजनक फीडबैक को लेकर सहायक विकास अधिकारी मदनपुर, खंड विकास अधिकारी मदनपुर, सहायक विकास अधिकारी नारखी, सहायक विकास अधिकारी अरांव, खंड विकास अधिकारी अरांव, खंड विकास अधिकारी हाथबंत, खंड विकास अधिकारी फिरोजाबाद, खंड विकास अधिकारी एका, सहायक विकास अधिकारी जसराना, सहायक विकास अधिकारी फिरोजाबाद, सहायक विकास अधिकारी शिकोहाबाद के वेतन अग्रिम आदेशों तक रोक दिए हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...