मऊ, जनवरी 21 -- मऊ, संवाददाता। जिलाधिकारी प्रवीण मिश्र की अध्यक्षता में कर करेत्तर, राजस्व वसूली तथा सीएम डैशबोर्ड पर आधारित राजस्व कार्यो की मासिक समीक्षा बैठक कलक्ट्रेट सभागार में बुधवार को हुई। समीक्षा के दौरान आईजीआरएस पर प्राप्त शिकायतों का निस्तारण नहीं होने पर डीएम ने नाराजगी जताई। साथ ही बड़े बकायदारों से वसूली या उनकी संपत्ति नीलाम करने के निर्देश दिए। जिलाधिकारी ने जनपद स्तरीय समस्त अधिकारियों को निर्देशित किया कि आईजीआरएस पर प्राप्त शिकायत का गुणवत्ता पूर्वक समाधान करें। सी एवं डी ग्रेड पाए जाने वाले विभागों पर नाराजगी व्यक्त करते हुए संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया कि गुणवत्ता का विशेष ध्यान दें। जिलाधिकारी ने उन विभागों को जिनकी दिसम्बर माह की उपलब्धि बेहद ही कम है, उन्हें निर्देशित किया कि इस माह अपनी उपलब्धि में वृद्धि ...