मुजफ्फर नगर, सितम्बर 15 -- आंदोलन जन कल्याण और ईंट निर्माता कल्याण समिति की बैठक में आईजीआरएस पर की जा रही उत्पीड़न की फर्जी शिकायतों पर चिंता जताई गई। समिति ने इस संबंध में शासन को पत्र लिखकर इसमें सुधार किए जाने की मांग की। रविवार को ईंट निर्माता कल्याण समिति के अध्यक्ष प्रमोद बालियान के आवास पर हुई बैठक को संबोधित करते हुए वक्ताओं ने कहा कि सरकार द्वारा दी गई आईजीआरएस के माध्यम से श्रमिकों द्वारा सबसे अधिक झूठी शिकायतें श्रम विभाग में की जा रही हैं, जिनके निस्तारण में सरकारी मशीनरी और पुलिस का समय बर्बाद हो रहा है। इससे बचने के लिए इस न्याय प्रणाली का पुनरावलोकन जरूरी हैं। बैठक में मौजूद जाट महासभा के जिलाध्यक्ष ब्रजवीर सिंह और समिति प्रवक्ता हाजी जियाउर्रहमान ने कहा कि इस संबंध में सुधारात्मक कदम उठाने के लिए शासन को पत्र लिखा जाएगा। ...