अलीगढ़, दिसम्बर 20 -- अलीगढ़, वरिष्ठ संवाददाता। आईजीआरएस पर संतोषजनक शिकायतों का निस्तारण नहीं हो रहा है। डीएम संजीव रंजन ने आईजीआरएस पर आई शिकायतों के निस्तारण की समीक्षा की। एक दिसंबर से 17 दिसंबर तक आई शिकायतों के निस्तारण में 51 जनपद स्तरीय अधिकारियों की लापरवाही सामने आई है। डीएम ने सभी 51 अधिकारियों का वेतन रोकने की संस्तुति कर दी है। आईजीआरएस पोर्टल पर आने वाली शिकायतों में निकाय, जिला स्तर पर अधिकांश में असंतोष जनक फीडबैक मिल रहा है। पावर कारपोरेशन, नगर निगम, नगर पालिका, नगर पंचायत, विकास भवन, स्वास्थ्य, शिक्षा, जल निगम, दुग्धविकास, आबकारी, जिला उद्यान, जिला विपणन, पशु चिकित्सा अधिकारी, मंडी सचिव, स्टांप समेत अन्य विभागों के अधिकारी शामिल हैं। जिनकी ओर से शिकायतों का निस्तारण संतोषजनक नहीं किया गया है। डीएम ने उक्त विभागों के 51 अ...