भदोही, नवम्बर 11 -- भदोही, संवाददाता। प्रदेश सरकार की आनलाईन शिकायत प्रणाली जनसुनवाई पोर्टल (आईजीआरएस) के मामले में जिले की पुलिस ने टाप किया है। शिकायतों का समय पर निस्तारण करके लगातार चौथे महीने में उक्त उपलब्धि हासिल किया। पुलिस अधीक्षक अभिमन्यु मांगलिक ने बताया कि जुलाई, अगस्त, सितम्बर के बाद अक्टूबर माह में भी प्रदेश स्तर की रैंकिंग में भदोही पुलिस को पहला स्थान मिला है। आईजीआरएस निस्तारण के कार्यों की स्वयं मॉनिटरिंग करते हैं। इसी के कारण अच्छा रिस्पांस मिल रहा है। कहा कि सरकार की आनलाइन शिकायत प्रणाली जनसुनवाई पोर्टल से प्राप्त शिकायतों को पुलिस त्वरित निस्तारित करने का काम होता है। मुख्यमंत्री कार्यालय से मूल्यांकन करने पर सूबे के सभी 75 जनपदों में जनपद भदोही को उक्त रैंक मिली है। निस्तारण में लगे जवानों के साथ ही समस्त थाना प्रभा...