बस्ती, अगस्त 1 -- बस्ती। आईजीआरएस निस्तारण में जून माह की प्रदेश स्तरीय रैंकिंग में बस्ती जनपद 46वें स्थान पर है। इस पर डीएम ने कड़ी आपत्ति जताई है। एडीएम प्रतिपाल सिंह ने इस पर संबंधित 18 अधिकारियों को पत्र लिखकर स्पष्टीकरण मांगा है। एडीएम ने लिखे पत्र में कहा कि शासन ने जून माह का मासिक मूल्यांकन रिपोर्ट जारी किया है। आईजीआरएस की समीक्षा रिपोर्ट में राज्य स्तर पर बस्ती को 46वां रैंक प्राप्त हुआ है, जो संतोषजनक नहीं है। उन्होंने इस स्थिति पर कड़ी नाराजगी व्यक्त करते हुए शिकायतों का निस्तारण गुणवत्तापूर्ण नहीं करने पर कुल 18 अधिकारियों को कारण बताओं नोटिस जारी किया गया है। संबंधित अधिकारियों को निर्देशित करते हुए एडीएम ने तीन दिवस में उनसे स्पष्टीकरण मांगा है। संतोषजनक जवाब नहीं मिलने पर अनुशासनिक कार्रवाई की बात कही गई है। एडीएम ने कहा कि...