प्रयागराज, सितम्बर 2 -- प्रयागराज। आईजीआरएस सर्वे में लापरवाही बरतने पर जिलाधिकारी मनीष कुमार वर्मा ने दो लेखपालों को जिला मुख्यालय से संबद्ध कर दिया है। उनके खिलाफ आगे कार्रवाई करने के लिए निर्देश किया गया है। मंगलवार को तहसील मेजा के लेखपाल कमला प्रसाद पांडेय व धवल पांडेय की ओर से आईजीआरएस के निस्तारण के लिए जो फीडबैक लिया गया, उसकी रिपोर्ट ली। मालूम चला कि दोनों की रिपोर्ट बेहद खराब है। इस पर डीएम ने दोनों को मुख्यालय सम्बद्ध करने का निर्देश दिए। डीएम ने सभी अफसरों को चेतावनी दी कि अगर लापरवाही की गई तो उनके खिलाफ भी कार्रवाई की जाएगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...