लखीमपुरखीरी, सितम्बर 5 -- आईजीआरएस पर आने वाली शिकायतों के गुणवत्तापरक निस्तारण में खीरी जिला यूपी में 20वें स्थान पर आया है। अगस्त महीने की रैंकिंग जारी की गई है। जुलाई में जहां जिला 37वें स्थान पर था वहीं अगस्त में 17 पायदान की छलांग लगाई है। शिकायतों के गुणवत्तापरक व समय से निस्तारण पर मुख्यमंत्री का विशेष फोकस है। मुख्यमंत्री कार्यालय से लगातार मानीटरिंग की जा रही है। जो भी शिकायतें आती हैं उनके निस्तारण से शिकायतकर्ता संतुष्ट है या नहीं इसका फीडबैक भी लिया जाता है। हर महीने इसकी रैंकिंग जारी की जाती है। जिले में शिकायतों के मानीटरिंग व फीडबैक के लिए वाररूम भी बनाया गया है। ई-डिस्ट्रिक्ट मैनेजर अनुज वर्मा ने बताया कि डीएम के निर्देशन में हर शिकायत की मानीटरिंग की जाती है। उन्होंने बताया कि अगस्त महीने में 6636 शिकायतों का फीडबैक कंट्र...