मऊ, अगस्त 5 -- मधुबन। जुलाई माह में आईजीआरएस निस्तारण में जनपद में मधुबन तहसील प्रथम तो वहीं पूरे प्रदेश में 31वां स्थान प्राप्त हुआ है। मधुबन को 100 में कुल 98 अंक प्राप्त हुए हैं। इससे तहसील प्रशासन में खुशी का माहौल बना हुआ है। ज्ञात हो कि जन सुनवाई निस्तारण में मधुबन तहसील राजस्व और अन्य विभाग की शिकायतों के बोझ तले दबा रहता था। जुलाई माह में कुल 193 शिकायतें राजस्व और अन्य विभाग से प्राप्त हुई थी। जिसके गुणवत्तापरक निस्तारण के लिए उपजिलाधिकारी राजेश अग्रवाल और नायब तहसीलदार ने संयुक्त रूप से अपने मार्ग दर्शन में उपरोक्त सभी शिकायतों का अवलोकन करते हुए गुणवत्तापरक निस्तारण कराया। इस संबंध में एसडीएम राजेश अग्रवाल का कहना है कि इस उपलब्धि में हमारे सभी तहसील कर्मचारियों, अधिकारियों की मेहनत का परिणाम है। शिकायतों का समय से निस्तारण हमा...