बस्ती, नवम्बर 11 -- बस्ती, निज संवाददाता। आईजीआरएस निस्तारण में बस्ती जनपद प्रदेश में नंबर वन हो गया है। यह रैंकिंग अक्तूबर 2025 की है। बस्ती को कुल 140 नंबरों में 134 नंबर मिला है। प्रदेश में दूसरे नंबर पर अंबेडकरनगर है। इस रैंकिंग को लाने में शिकायतकर्ताओं का पॉजिटिव फीडबैक रहा, जिसके चलते रैंकिंग प्रदेश में गुड हो गई। डीएम कृत्तिका ज्योत्सना ने सभी विभागों के अधिकारियों के सहयोगी सराहना करते हुए भविष्य में इसी प्रकार बेहतर प्रयास करते रहने का निर्देश दिया है। डीएम कृत्तिका ज्योत्सना ने बताया कि आईजीआरएस निस्तारण को लेकर 11 बिन्दुओं पर शासन रैंकिंग करता है। इनमें शिकायत निस्तारण के बाद शासन स्तर से लिए गए फीडबैंक में शिकायतकर्ताओं ने सकारात्मक व अच्छा फीडबैक दिया। अधिकारियों ने शिकायत निस्तारण के लिए स्थलीय भ्रमण कर मौका देखा और निस्तार...