बस्ती, अक्टूबर 10 -- बस्ती। आईजीआरएस पर प्राप्त शिकायतों के निस्तारण बस्ती जनपद को प्रदेश में सातवां स्थान प्राप्त हुआ है। इसके साथ ही तहसील स्तरीय शिकायतों के निस्तारण में जनपद की भानपुर तहसील को प्रदेश में पहला स्थान मिला है। इसके उलट सदर तहसील को 208वां स्थान मिला है। एडीएम प्रतिपाल सिंह चौहान ने बताया कि आईजीआरएस निस्तारण प्रणाली पर दर्ज शिकायतों के निस्तारण में बस्ती जनपद को 92.86 प्रतिशत अंक मिला है। सितम्बर माह के दौरान औसतन 24 दिनों में शिकायत का निस्तारण किया गया। इस दौरान प्रदेश स्तर से शिकायतों के निस्तारण का फीडबैक लिया गया। फीडबैक के दौरान 140 शिकायतकर्ताओं ने असंतोषजनक जवाब दिया, इसके उलट 283 शिकायतकर्ताओं ने निस्तारण पर संतोष जताया। तहसील स्तरीय निस्तारण में सोनहा तहसील को प्रदेश में पहला स्थान मिला। यहां पर आए सभी शिकायतों...