प्रयागराज, नवम्बर 10 -- प्रयागराज, वरिष्ठ संवाददाता। आईजीआरएस निस्तारण में जिले की एक बार फिर 75वीं रैंक आई है। इस साल के 11 महीनों में महज दो बार ही जिले की रैंक प्रदेश में आखिरी पायदान से ऊपर आई है। फरवरी में 73वीं और और अगस्त मे 74वें नंबर पर जिला आया था। जनवरी, मार्च, अप्रैल, मई, जून, जुलाई, सितंबर, अक्तूबर और नवंबर में जिला आखिरी पायदान पर ही आया है। पिछले कुछ महीनों में शिकायतों के निस्तारण की मॉनिटरिंग लगातार आला अधिकारी कर रहे हैं। उम्मीद थी कि इस बार निश्चित तौर पर सुधार होगा, लेकिन फिर रैंकिंग में सुधार नहीं हो सका। एडीएम सिटी सत्यम मिश्र ने अफसरों को और गहन निगरानी के निर्देश दिए हैं। जिससे सुधार हो सके। प्रयास के बाद भी क्यों नहीं हो रहा है सुधार प्रशासनिक अफसरों ने सुधार के लिए लगातार प्रयास किया है। जिम्मेदारों पर कार्रवाई भ...