महाराजगंज, नवम्बर 11 -- महराजगंज, हिन्दुस्तान टीम। उत्तर प्रदेश सरकार की आईजीआरएस पोर्टल पर जन शिकायतों के निस्तारण में फरेंदा तहसील ने प्रदेश में पहला स्थान प्राप्त किया है। शासन द्वारा जारी रिपोर्ट में फरेंदा को समयबद्ध और गुणवत्तापूर्ण निस्तारण के लिए सर्वश्रेष्ठ श्रेणी में रखा गया है। डीएम संतोष कुमार शर्मा ने बताया कि फरेंदा तहसील ने निर्धारित समय सीमा में अधिकतम शिकायतों का समाधान किया है। एसडीएम शैलेन्द्र गौतम ने बताया कि शिकायतों की जांच के लिए राजस्व और पुलिस टीम मौके पर जाकर तथ्य जुटाती है, और रिपोर्ट तैयार होने से पहले शिकायतकर्ता से फीड बैक ली जाती है। दूसरा पक्ष होने की स्थिति में उससे भी वार्ता कर उसे संतुष्ट करने का प्रयास किया जाता है। इसके अलावा तहसील स्तर से रैंडम सत्यापन की प्रक्रिया भी अपनाई गई है। डीएम ने इस उपलब्धि प...