फतेहपुर, दिसम्बर 9 -- फतेहपुर। दोआबा की पुलिस ने एक और महत्वपूर्ण उपलब्धि अपने नाम करते हुए प्रदेश में पहला स्थान हासिल किया है। आईजीआरएस पोर्टल पर आने वाले प्रार्थना-पत्रों के त्वरित और प्रभावी निस्तारण में जिले को उत्तर प्रदेश में नंबर एक घोषित किया गया है। शिकायतों के समयबद्ध समाधान, पारदर्शिता और जवाबदेही की इस कार्यप्रणाली ने पूरे प्रदेश में दोआबा के मॉडल को मिसाल बना दिया है। अधिकारिक आंकड़ों के अनुसार, न केवल जनपद स्तर पर जिला अव्वल रहा, बल्कि जिले के 21 थानों ने भी आईजीआरएस निस्तारण श्रेणी में प्रदेश में प्रथम स्थान प्राप्त कर जिले की सफलता को कई गुना बढ़ा दिया। थानों के इस प्रदर्शन ने पुलिस व्यवस्था में जनसुनवाई तंत्र की व्यवस्था को और मजबूत किया है। इस उपलब्धि पर खुशी जाहिर करते हुए एसपी अनूप कुमार सिंह ने इसे पूरी टीम के निरंतर...