चंदौली, जनवरी 9 -- नियामताबाद, हिन्दुस्तान संवाद। उत्तर प्रदेश सरकार की एकीकृत शिकायत निवारण प्रणाली (आईजीआरएस) में उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए पीडीडीयू नगर तहसील ने प्रदेश में पहला स्थान प्राप्त किया है। यह उपलब्धि शिकायतों के त्वरित, पारदर्शी और संतोषजनक निस्तारण के चलते हासिल हुई है। तहसील के इस प्रदर्शन से प्रशासनिक कार्यप्रणाली की सराहना हो रही है। एसडीएम अनुपम मिश्रा के नेतृत्व में तहसील स्तर पर शिकायतों की नियमित समीक्षा, विभागीय समन्वय और जमीनी स्तर पर प्रभावी कार्रवाई सुनिश्चित की गई। शिकायतकर्ताओं से फीडबैक लेकर निस्तारण की गुणवत्ता पर विशेष ध्यान दिया गया, जिससे समाधान को लेकर भरोसा मजबूत हुआ। एसडीएम अनुपम मिश्रा ने इस उपलब्धि को पूरी टीम की मेहनत का परिणाम बताया। कहा कि जनसमस्याओं का समय पर समाधान प्रशासन की प्राथमिकता है और आग...