प्रयागराज, दिसम्बर 9 -- प्रयागराज। आईजीआरएस रैंकिंग में जिले की स्थिति को सुधारने के लिए जो प्रयास बीते कई महीनों से चल रहे थे, उसका परिणाम अब आया है। इस वित्तीय वर्ष में सात महीने अंतिम पायदान और दो महीने 74वें स्थान पर आने वाला जिला नवंबर महीने की रैकिंग में 32वें स्थान पर आया है। आईजीआरएस रैंकिंग में सुधार के लिए लगातार प्रयास किया जा रहा था। एडीएम सिटी सत्यम मिश्र को इसका नोडल बनाया गया और लगातार मॉनीटरिंग के निर्देश दिए गए। इस दौरान उन्होंने सभी विभागों को बुलाया और बताया कि कैसे निस्तारण करना है। कैसे फीडबैक लेना है। इसके बाद ई-डिस्ट्रिक्ट मैनेजर अफसार अहमद को जिम्मेदारी दी कि वो प्राप्त होने वाले फीडबैक से उन्हें रोजाना अवगत कराएं। उद्देश्य केवल रैकिंग सुधार का नहीं था, बल्कि यह भी था कि आम नागरिक जो समस्या लेकर आए, उसे समाधान मिले...