गोरखपुर, दिसम्बर 9 -- गोरखपुर। मुख्य संवाददाता। आईजीआरएस की नवंबर माह की रिपोर्ट में गोरखपुर नगर निगम ने जन शिकायतों के निस्तारण में बाजी मारी है और प्रदेश में पहला स्थान प्राप्त किया है। नगर निगम ने 100 अंक में से 98 अंक हासिल कर पहला रैंक हासिल किया है। अपर नगर आयुक्त दुर्गेश मिश्र ने बताया कि सीएम की मंशा के अनुरूप जनशिकायतों का प्राथमिकता के आधार पर निस्तारण किया जा रहा है। जनशिकायतों के पारदर्शी और त्वरित समाधान के लिए कई बिंदुओं पर लगातार काम किया जा रहा है। जनशिकायतों की निस्तारण की रिपोर्ट की लगातार मॉनीटरिंग की जाती है। उन्होंने बताया कि स्वयं नगर आयुक्त गौरव सिंह सोगरवाल जनशिकायतों के निस्तारण के पहलुओं की मॉनीटरिंग करते हैं। रेंडम पांच शिकायतकर्ता से फीडबैक लिया जाता है ताकि यह पता चल सके कि पीड़ित की शिकायत पर वास्तविकता में ए...