देवरिया, सितम्बर 6 -- देवरिया। आईजीआरएस (समन्वित शिकायत निवारण प्रणाली) से प्राप्त शिकायती प्रार्थना पत्रों के त्वरित व गुणवत्तापूर्ण निस्तारण में देवरिया पुलिस को प्रथम स्थान मिला है। आईजीआरएस शाखा की पूरी टीम को एसपी विक्रांत वीर की तरफ से प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया जाएगा। उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा चलाई जा रही आईजीआरएस के तहत प्राप्त शिकायतों के प्रार्थना पत्रों के त्वरित निस्तारण के क्रम में देवरिया पुलिस ने बेहतर प्रयास किया। अगस्त माह में पूरे प्रदेश में टीम को प्रथम स्थान मिला है। जनपद के 16 थानों द्वारा भी 100 अंकों में से 100 अंक प्राप्त किया है। जिसमें भटनी, भाटपाररानी, कोतवाली, तरकुलवा, लार, गौरीबाजार, सलेमपुर, रुद्रपुर, महुआडीह, भलुअनी, सुरौली, श्रीरामपुर, एकौना, मईल, बरहज एवं बनकटा थाना शामिल हैं। जनपद में कुल अगस्त माह ...