बलरामपुर, अक्टूबर 9 -- बलरामपुर, संवाददाता। आईजीआरएस निस्तारण में जिले को प्रदेश में दूसरा स्थान मिला है। जनपद आईजीआरएस निस्तारण में निरंतर अच्छा प्रदर्शन कर रहा है। डीएम पवन अग्रवाल ने बताया कि जनमानस की शिकायतों एवं समस्याओं का निस्तारण जिला प्रशासन की सर्वोच्च प्राथमिकता में है। प्रतिदिन आईजीआरएस पर प्राप्त होने वाली शिकायतों के निस्तारण की स्थिति की समीक्षा की जाती है। शिकायतकर्ताओं से निस्तारण का फीडबैक भी लिया जाता है। शिकायतों की लगातार मॉनिटरिंग व समयबद्ध कार्रवाई से अगस्त माह में जिले को प्रदेश में प्रथम स्थान प्राप्त हुआ था। उन्होंने अधिकारियों को निर्देशित किया है कि वह स्वयं आईजीआरएस पोर्टल को देखें और शिकायतों का भौतिक सत्यापन करते हुए शिकायतकर्ताओं से वार्ता करें।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ ...