कौशाम्बी, अक्टूबर 13 -- डीएम मधुसूदन हुल्गी ने सोमवार को मंझनपुर तहसील क्षेत्र में आईजीआरएस के अन्तर्गत शिकायतों के निस्तारण की स्थिति का मौके पर जाकर एसडीएम सुखलाल प्रसाद वर्मा के साथ भौतिक सत्यापन किया। इस दौरान उन्होंने एसडीएम को निर्देश भी दिए। सत्यापन के दौरान उन्होंने सबसे पहले ओसा निवासी बलराम की शिकायत आराजी पर जबरन कब्जे के निस्तारण की जांच की। उन्होंने पाया कि आराजी पूरी तरह से कब्जामुक्त है और निस्तारण सही पाया गया। इसके बाद पथरा कला में भूमि पर कब्जा कराने के सम्बन्ध हुई शिकायत के निस्तारण की स्थलीय एवं अभिलेखीय जांच की। पाया गया कि मामला न्यायालय में विचाराधीन है। निस्तारण सही मिलने पर डीएम ने संतोष जाहिर किया। पाता की शिकायतकर्ता ननकी के प्रकरण की जांच में पाया गया कि पाता नगर पालिका में आता है, जिसका घरौनी बनाने का कोई प्रा...