कौशाम्बी, मार्च 20 -- डीएम मधुसूदन हुल्गी ने गुरुवार को आईजीआरएस की निस्तारित तीन शिकायतों का स्थलीय सत्यापन किया। इस दौरान अतिक्रमण पाये जाने पर उन्होंने नाराजगी जाहिर करते हुए तत्काल हटवाने का निर्देश दिया। हिदायत दिया कि अतिक्रमण नहीं हटवाने पर सम्बंधित के विरुद्ध तत्काल कार्रवाई सुनिश्चित करें। गुरुवार को डीएम सत्यापन के लिए सबसे पहले कड़ा के ख्वाचकीमई पहुंचे। यहां पर उन्होंने शिकायतकर्ता बृजेश कुमार पुत्र रामबाबू द्वारा की गई शिकायत के निस्तारण का सत्यापन किया तो सही पाया गया। यहां बंजर भूमि पर हो रहे निर्माण को रोक दिया गया, परन्तु वहां पर एक अन्य अस्थायी अवैध अतिक्रम को नही हटाया गया था। इस पर उन्होंनें क्षेत्रीय लेखपाल व राजस्व निरीक्षक के विरुद्ध कार्रवाई का निर्देश एसडीएम सिराथू को दिया। यहां के बाद सह दारानगर पहुंचे और अजय मणि त...