मऊ, जून 18 -- मऊ। जिलाधिकारी प्रवीण मिश्र की अध्यक्षता में सीएम डैशबोर्ड पर आधारित कर करेत्तर, राजस्व वसूली एवं अन्य राजस्व कार्यों की मासिक समीक्षा बैठक मंगलवार को कलक्ट्रेट सभागार में हुई। जिलाधिकारी ने समस्त विभागों को जिनसे राजस्व की प्राप्तियां होती हैं, लक्ष्य के सापेक्ष शत-प्रतिशत वसूली सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। समस्त उप जिलाधिकारियों को अवैध खनन को रोकने के लिए आकस्मिक निरीक्षण करने के निर्देश दिए। कहा कि जिन विभागों का आईजीआरएस डिफाल्टर होगा उनका माह जून का वेतन बाधित किया जाएगा। उत्तर प्रदेश राजस्व संहिता की विभिन्न धाराओं की समीक्षा के दौरान जिलाधिकारी ने धारा 116 मे 5 वर्ष से ऊपर लंबित समस्त प्रकरणों को प्राथमिकता के आधार पर निस्तारित करने के निर्देश दिए। धारा 34 में भी उन्होंने समस्त नायब तहसीलदारों को तत्काल वादों का नि...