गंगापार, सितम्बर 21 -- रविवार को अवकाश होने के बावजूद एसडीएम सुरेन्द्र प्रताप यादव के निर्देश पर नायब तहसीलदार मेजा नंदलाल आईजीआरएस के मामले का त्वरित निस्तारण के लिए विभिन्न गांवों में गए, शिकायत कर्ताओं व ग्रामीणों से जानकारी लेकर मौका मुआयना किया, नायब तहसीलदार के पहुंचने से शिकायत कर्ताओं में इस बात की खुशी रही कि उनके द्वारा की गई शिकायत को गंभीरता से सुना गया। नायब तहसीलदार सबसे पहले मेजा खास के धर्मपाल दोहरे के घर गए, इनकी शिकायत रही कि उनके घर के सामने स्थित इंटरलांकिग सड़क पर पास पड़ोस के लोग गंदा पानी बहा रहे हैं, इस समस्या का सुनने व देखने के बाद नायब तहसीलदार पौसिया दुबे गांव पहुंच गए, यहां की श्याम कुमारी ने एक जमीन ले रखी है, जिसका बायनामा न करवा कर एक व्यक्ति ने स्टांप पर लिखवा रखा है। वहां पहुंच प्रकरण की जानकारी लेने के बाद...