देवरिया, मई 10 -- देवरिया। कलेक्ट्रेट सभागार में शुक्रवार को अपर जिलाधिकारी प्रशासन जैनेंद्र सिंह की अध्यक्षता में बैठक हुई। जिसमें जनसुनवाई के प्रकरणों पर बैठक हुई। उन्होंने कहा कि आईजीआरएस के प्रकरणों को समय सें गुणवत्तापूर्वक निस्तारण करें। इसमें किसी प्रकार की लापरवाही नहीं होनी चाहिए। लापरवाही बरतने वालों के विरुद्ध कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने कहा कि निस्तारण मात्र औपचारिकता न होकर गुणवत्तापूर्ण व आवेदक की संतुष्टि भी होनी चाहिए। स्थलीय जांच भी की जानी चाहिए। प्रत्येक निस्तारण आख्या में आवेदक से की गई वार्ता तथा स्थलीय निरीक्षण का भी उल्लेख किया जाए और जीपीएस युक्त स्थल फोटो भी आख्या के साथ संलग्न करें। जिला आयुर्वेदिक एवं यूनानी अधिकारी डॉ. विशाल चौधरी, नगर पंचायत भटनी के अधिशासी अधिकारी अमित कुमार सिंह, रवि श्रीवास्तव, राजीव कुमार,...