मिर्जापुर, जून 3 -- मिर्जापुर, संवाददाता। विन्ध्याचल मण्डल को आईजीआरएस जन सुनवाई एवं सीएम हेल्पलाइन में प्राप्त संदर्भो की मार्किंग/अग्रसारण एवं गुणवत्तापूर्ण निस्तारण में प्रदेश में प्रथम स्थान प्राप्त हुआ है। आईजीआरएस एवं सीएम हेल्पलाइन के संदर्भो का शासन स्तर पर रैकिंग समीक्षा में कुल 120 पूर्णांक में से 100 अंक प्राप्त कर 83.33 प्रतिशत रहा। प्रदेश में प्रथम रैंक/स्थान प्राप्त हुआ हैं। मण्डलायुक्त विन्ध्याचल मण्डल बालकृष्ण त्रिपाठी ने सभी मण्डलीय/जनपदी अधिकारियों को बधाई देते हुए कहा कि विन्ध्याचल मण्डल में आईजीआरएस जनसुनवाई एवं सीएम हेल्पलाईन पोर्टल पर प्राप्त संदर्भों के गुणवत्तापूर्ण निस्तारण में प्रदेश स्तर पर प्रथम स्थान/रैंक हासिल की है। यह उपलब्धि हमारे सभी मण्डलीय अधिकारियों की कड़ी मेहनत और समर्पण का परिणाम है। इसके लिए खासतौर ...