फर्रुखाबाद कन्नौज, दिसम्बर 9 -- फर्रुखाबाद, संवाददाता। प्रदेश स्तरीय जनसुनवाई समाधान प्रणाली के मासिक मूल्यांकन में नवंबर माह में फतेहगढ़ पुलिस ने प्रदेश में अपनी धमक दिखायी। नौ थाने भी चमके। शिकायतों के निस्तारण में पुलिस ने जो मेहनत और निष्ठा के साथ काम किया उसी का नतीजा है कि फतेहगढ़ ने प्रदेश स्तर पर प्रथम रैंक प्राप्त की। आईजीआरएस में जनसमस्याओं के गुणवत्तापूर्ण, त्वरित, प्रभावी एवं पारदर्शी निस्तारण को सर्वोच्च प्राथमिकता पर रखा जाता है। जो भी लोग आईजीआरएस पर शिकायतें करते हैं उसमें तुरंत पुलिस की टीम अलर्ट होती है और जो शिकायतें आती हैं उस पर उनके निस्तारण के लिए प्रयास किए जाते हैं। थानेवार मानीटरिंग होती है। पुलिस अधीक्षक आरती सिंह स्वयं इस पर नजर रखती हैं और समीक्षा भी की जाती है। आईजीआरएस में फतेहगढ़ की पुलिस को जो प्रथम स्थान मिल...