बस्ती, मई 7 -- बस्ती, निज संवाददाता। कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित आईजीआरएस की समीक्षा बैठक में मुख्यमंत्री, डीएम संदर्भ, ऑनलाइन व पीजी पोर्टल पर प्राप्त शिकायतों पर चर्चा हुई। सीआरओ कीर्ति प्रकाश भारती ने निर्देश दिया कि प्राप्त शिकायतों को समय से निस्तारित करें, जिससे कोई भी प्रकरण डिफाल्टर की श्रेणी में नहीं आने पाए। संबंधित अधिकारी अपनी जिम्मेदारी का निर्वहन करते हुए निस्तारण का निर्देश दिया। सीआरओ ने कहा कि प्रकरण के निस्तारण में लापरवाही बरतने पर प्रभावी कार्रवाई की जाएगी। संदर्भों का निस्तारण करते समय गुणवत्ता एवं शिकायतकर्ता का फीडबैक पर विशेष ध्यान दें। जनपद की रैंकिंग बेहतर हो सकें, इसके लिए सभी विभाग समन्वित रूप से अपने से संबंधित प्रकरणों का यथासंभव त्वरित निस्तारण करें। समीक्षा बैठक में पीडी राजेश कुमार, डीडीओ अजय सिंह, आलोक म...