कौशाम्बी, जुलाई 25 -- डीएम मधुसूदन हुल्गी ने आईजीआरएस अंतर्गत प्राप्त शिकायतों के निस्तारण में खामियां पाए जाने पर सम्बंधित के विरुद्ध अनुशासनिक कार्रवाई किए जाने का निर्देश दिया। मामले में उन्होंने एसडीएम चायल, सिराथू व चकबंदी अधिकारी चायल से स्पष्टीकरण तलब किया है। निस्तारित प्रकरणों की समीक्षा के दौरान डीएम ने पाया कि राजस्व की 18 शिकायतों के निस्तारण में संबंधित अधिकारियों द्वारा न तो शिकायतकर्ता से संपर्क किया गया और न ही जांच/स्थलीय सत्यापन के लिए मौके का भ्रमण किया। नाराज डीएम ने उप जिलाधिकारी चायल, सिराथू, तहसीलदार सिराथू एवं चकबंदी अधिकारी चायल को निर्देशित किया कि अपूर्ण निस्तारण करने वाले सम्बन्धित दोषी जांचकर्ता अधिकारी/कर्मचारी के विरुद्ध अनुशासनिक कार्रवाई करते हुए तीन दिवस के भीतर अपना स्पष्टीकरण प्राप्त कराना सुनिश्चित करे...