कौशाम्बी, सितम्बर 20 -- मंझनपुर, संवाददाता। आईजीआरएस संदर्भों के गुणवत्तापूर्ण निस्तारण का अनुश्रवण कराये जाने के उद्देश से गठित आईजीआरएस सेल द्वारा 115 शिकायतों के निस्तारण का फीडबैक लिया गया। इनमें 43 का फीडबैक असंतुष्ट पाया गया। मामले में आईजीआरएस प्रभारी ने सम्बंधित अधिकारियों से स्पष्टीकरण तलब किया है। आईजीआरएस सेल प्रभारी द्वारा तीन से 19 सितम्बर तक निस्तारण 115 शिकायतों का फीडबैक लिया गया। इसमें 43 शिकायतों के निस्तारण का फीडबैक असंतुष्ट पाया गया। इसमें उप जिलाधिकारी सिराथू के 10, चायल के पांच, मंझनपुर के पांच, जिला पंचायतराज अधिकारी का एक, जिला पूर्ति अधिकारी का एक, एलडीएम का एक, खण्ड विकास अधिकारी मूरतगंज का एक, कड़ा कड़ा का एक, सिराथू के दो, अधिशासी अधिकारी मंझनपुर के पांच, चायल का एक, चरवा के दो, पूरब पश्चिम शरीरा के दो, अजुहा का...