अलीगढ़, जुलाई 14 -- अलीगढ़। आईजीआरएस पर आने वाली शिकायतों को निस्तारण को लेकर सोमवार को डीएम संजीव रंजन ने कलक्ट्रेट में बैठक की। शिकायतों के गुणवत्तापूर्ण एवं समयबद्ध ढंग से निस्तारण नहीं होने पर संबंधित विभागीय अधिकारियों के प्रति गहरी नाराजगी प्रकट की। डीएम ने कहा कि जन शिकायतों का समयबद्ध व गुणवत्तापरक निस्तारण शासन की प्राथमिकताओं में है। लापरवाही कतई बर्दाश्त नहीं की जाएगी। नगर निगम नगर स्वास्थ्य अधिकारी के 84 प्रतिशत असंतुष्ट फ़ीडबैक मिले हैं। वहीं नगर निगम जलकल के यहां 48 प्रतिशत रहे असंतोष फीडबैक मिले। डीएम ने शिकायतकर्ताओं से संवाद स्थापित करने के लिए अपर नगर आयुक्त को सेल गठित करने के निर्देश दिए हैं। डीएम ने कहा कि अधिकारियों की लापरवाही के चलते असंतुष्ट फ़ीडबैक की संख्या बढ़ती जा रही है, जिसका सीधा असर जिले की रैंकिंग पर पड़ रहा ह...