कन्नौज, नवम्बर 5 -- कन्नौज, संवाददाता। कलेक्ट्रेट स्थित गांधी सभागार में आई.जी.आर.एस. प्रकरणों के निस्तारण की समीक्षा बैठक आयोजित हुई। बैठक मेंहेल्पलाइन एवं आई.जी.आर.एस. से प्राप्त शिकायतों को लेकर समीक्षा की गई। साथ ही इन्हे औपचारिकता न मानते हुए पूरी गंभीरता से निस्तारित किए जाने के निर्देश दिए हैं। अपर जिलाधिकारी (विरा.) देवेन्द्र सिंह ने कहा कि यह प्रणाली जनता की समस्याओं के त्वरित समाधान का सशक्त माध्यम है। अतः प्रत्येकअधिकारी स्वयं प्रकरणों का परीक्षण करें, आवश्यक होने पर स्थल निरीक्षण कर मौके पर समाधान सुनिश्चित करें। उन्होने निर्देश दिए कि प्रत्येक निस्तारित प्रकरण से संबंधित प्रमाण फोटोग्राफ्स, ग्रामवासियों के हस्ताक्षर एवं रिपोर्ट ऑनलाइन पोर्टल पर अनिवार्य रूप से अपलोड किए जाएं, जिससे पारदर्शिता बनी रहे। उन्होंने बताया कि विगत म...