गंगापार, नवम्बर 11 -- बहरिया, हिन्दुस्तान संवाद। आईजीआरएस पर शिकायतों के निस्तारण में प्रयागराज जिले को प्रदेश में पहला स्थान मिला है। प्रयागराज जिला पिछले कई महीनों से काफी पीछे चल रहा था और पिछले महीने के स्थान से सीधे टॉप पर पहुंच गया। फूलपुर एसपी विवेक कुमार यादव ने आगे भी इस तरह लोगों की समस्याओं का गुणवत्तापूर्ण निस्तारण करने के आदेश थानेदारों को दिए हैं। आईजीआरएस पर आने वाली शिकायतों का जिला व थाना स्तर पर निस्तारण कराया जाता है। यहां से निस्तारण होने के बाद उन शिकायतों का पीड़ितों से शासन से फीडबैक लिया जाता है। उस फीडबैक के आधार पर नंबर मिलने पर रैंक जारी होती है। बहरिया सहित कई थाने थाने प्रदेश में बहुत पीछे रैंक पर था। एसपी बिबेक कुमार यादव ने मंगलवार को बताया कि स्थिति को देखते हुए थानेदारों को शिकायतों का सही निस्तारण नहीं कर...