लखनऊ, फरवरी 25 -- डीएम ने असंतोषजनक फीडबैक के संदर्भों की समीक्षा की, अधिकारियों को शिकायतों का गुणवत्तापूर्ण निस्तारण का निर्देश दिया लखनऊ। प्रमुख संवाददाता आईजीआरएस पोर्टल पर दर्ज शिकायतों का अब एडीएम व एसीएम स्तर के अधिकारी फीड बैक लेंगे। शिकायतकर्ता को फोन कर पूछेंगे कि वह शिकायत के निस्तारण से संतुष्ट हैं या नहीं। अधिकारियों को महीने के दूसरे शनिवार को छोड़कर प्रत्येक शनिवार को कम से कम 10 शिकायतकर्ताओं से फीड बैक लेना होगा। जिलाधिकारी विशाख जी ने मंगलवार को बैठक में इसके निर्देश दिए। नगर निगम को जोनल अधिकारी स्तर के लॉगिन आईडी क्रिएट कराते हुए प्रकरणों का गुणवत्तापूर्ण निस्तारण समय सीमा में कराने का डीएम ने निर्देश दिया। अपर नगर आयुक्त ने बताया कि नगर निगम स्तर पर 24 लॉगिन आईडी क्रिएट करने के लिए मैपिंग करा ली गई है। बिजली विभाग से ...