आगरा, अक्टूबर 24 -- आईजीआरएस की शिकायतों का निस्तारण लटकने से फरियादी परेशान हैं। कारण दिवाली के अवकाश के चलते काम पिछड़ गया है। सैकड़ों शिकायतों का फीडबैक नकारात्मक है। अब सात दिनों में इन शिकायतों का निस्तारण करना है। अन्यथा जिले की रैंकिंग खराब हो जाएगी। पिछले कुछ महीनों से आईजीआरएस, सीएम पोर्टल और तहसील दिवस पर आई शिकायतों के निस्तारण में जिले की रैंकिंग में काफी सुधार हुआ था। इधर, दिवाली का त्योहार होने के कारण विभिन्न विभागों के अधिकारियों ने इन शिकायतों को गंभीरता से नहीं लिया। इसके चलते शिकायतों के निस्तारण की स्थिति काफी कम रहने की संभावना है। अब सात दिन ही बचे हैं। यदि इस अवधि में भी शिकायतों का निस्तारण नहीं हो पाया तो रैंकिंग पर असर पड़ना तय है। इधर, शासन स्तर से रेंडमली शिकायतकर्ता से शिकायतों के निस्तारण के संबंध में जानकार ...