प्रयागराज, मार्च 3 -- प्रयागराज। ऑनलाइन पोर्टल पर आई शिकायतों के निस्तारण की पूरी रिपोर्ट मंडलायुक्त विजय विश्वास पंत ने मांगी है। उन्होंने अफसरों से पिछले डेढ़ महीने का डेटा देने के लिए कहा है। प्रयागराज में महाकुम्भ के दौरान शिकायत निस्तारण में तमाम विभाग पिछड़ गए हैं। अधिकारी ने सभी विभागों को एक नोडल अफसर तैनात कर सभी शिकायतों का निस्तारण तत्काल कर रिपोर्ट देने के लिए कहा है। वहीं मंडल के अन्य जिलों प्रतापगढ़, फतेहपुर और कौशाम्बी के अफसरों को डेढ़ महीने में किए गए निस्तारण की रिपोर्ट मंगलवार शाम तक प्रस्तुत करने के लिए कहा है। अधिकारी ने निर्देश दिया कि निस्तारण गुणवत्ता के साथ किया जाए। साथ ही विभागाध्यक्ष खुद शिकायतकर्ता से फीडबैक लें।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...