फतेहपुर, अप्रैल 8 -- फतेहपुर। आईजीआरएस की शिकायतों में संतुष्टि प्रतिशत बढ़ाने के साथ निस्तारण के वक्त शिकायतकर्ताओं का फीडबैक लिया जाए और उन्हे सूचना देने के लिए निर्देशित किया। एक्सईएन टीडी के न पहुंचने पर नाराजगी जताते हुए तत्काल बुलाने के लिए निर्देश दिया। कलेक्ट्रेट के महात्मा गांधी सभागार में आयोजित बैठक में डीएम रविन्द्र सिंह ने संतुष्टि प्रतिशत 30 प्रतिशत से कम व शिकायतकर्ता से संपर्क प्रतिशत 60 से कम की समीक्षा करते हुए अधिकारियों को शिकायतकर्ता से फीडबैक लेने और निस्तारण के वक्त सूचित करने के निर्देश दिए। उन्होंने डीसी मनरेगा, जिला आबकारी अधिकारी, एसडीएम, तहसीलदार, डीपीआरओ, अधिशाषी अभियंता विद्युत, अधिशाषी अभियंता प्रांतीय खंड के अलावा विजयीपुर ब्लॉक खंड विकास अधिकारी, एडीओ बहुआ, सीएमओ सहित अधिकारियों को निर्देशित किया कि संतुष्...