कौशाम्बी, अगस्त 5 -- आईजीआरएस पर आने वाली शिकायतों का गुणवत्तापूर्ण तरीके से निस्तारण करने में कौशाम्बी पुलिस ने यूपी टॉप किया है। एसपी के साथ सभी थानों को भी माह जुलाई में पहली रैंक मिली है। इसे लेकर उच्चाधिकारियों ने सराहना की है। जनपद के पुलिस कर्मचारी सफलता पर गदगद हैं। आईजीआरएस पर आने वाली शिकायतों के निस्तारण की समीक्षा शासन से की जाती है। प्रदर्शन के आधार पर प्रत्येक महीने शासन ही रैंकिंग का निर्धारण करता है। जुलाई माह की रैंकिंग सोमवार को जारी की गई। इसमें कौशाम्बी जिले के मंझनपुर, करारी, सरायअकिल, पइंसा, कौशाम्बी, महेवाघाट, पिपरी, चरवा, कड़ा धाम समेत सभी 14 थानों को प्रदेश स्तर पर पहली रैंक मिली है। एसपी राजेश कुमार को भी प्रथम रैंक से मिली है। कप्तान ने थानेदारों के साथ सीसीटीएनएस पर काम करने वाले मुंशियों की भी पीठ थपथपाई है। उ...