कौशाम्बी, सितम्बर 5 -- मंझनपुर, संवाददाता आईजीआरएस (इंटीग्रेटेड ग्रिवेंस रिड्रेसल सिस्टम) पर आने वाली शिकायतों का गुणवत्तापूर्ण तरीके से निस्तारण करने में जिले के सात थानों को प्रदेश स्तर पर पहली रैंक मिली है। इस कामयाबी पर एसपी ने मातहतों की पीठ थपथपाई है। अन्य थानेदारों को रैंकिग में सुधार करने का आदेश दिया है। आईजीआरएस पर आने वाली शिकायतों के निस्तारण की समीक्षा शासन से की जाती है। प्रदर्शन के आधार पर प्रत्येक महीने शासन ही रैंकिंग का निर्धारण करता है। अगस्त माह में चरवा, सैनी, कड़ा धाम, करारी, कौशाम्बी, पश्चिमशरीरा और महेवाघाट थाने को प्रदेश में पहली रैंक मिली थी। इसे लेकर एसपी राजेश कुमार गदगद हैं। उन्होंने थाना प्रभारियों के साथ आईजीआरएस मुंशियों को भी शाबाशी दी है। फिसड्डी थानों के प्रभारियों से कहा है कि या तो रैंकिंग में सुधार कर...