प्रतापगढ़ - कुंडा, जनवरी 8 -- आईजीआरएस पोर्टल और सीएम हेल्पलाइन की शिकायतों के निस्तारण में जिले की पुलिस ने बेहतर फरफार्मेंस देते हुए सूबे में पहला स्थान हासिल किया है। जिले के 25 थाने में आसपुर देवसरा के अलावा हर जगह से शिकायतों का समयबद्ध निस्तारण किया गया। एसपी दीपक भूकर की मानीटरिंग में आईजीआरएस पोर्टल और मुख्यमंत्री हेल्पलाइन से जुड़े पुलिस कर्मियों ने पूरी गंभीरता से काम किया। ऐसे में राज्य स्तर पर जिले को 100 प्रतिशत (पूर्णांक) प्राप्त हुआ। दिसंबर माह में 440 संदर्भों की मार्किंग तय समय से पहले की गई। 737 मामलों में फीडबैक लिए जाने पर 712 ने कार्रवाई पर संतोष जताया। मुख्यमंत्री कार्यालय स्तर पर किसी मामले को सी-श्रेणी में नहीं रखा गया। अनुमोदन के लिए प्राप्त आख्या में कोई मामला डिफाल्टर की श्रेणी में नहीं रखा गया। इस उपलब्धि पर एसप...