फतेहपुर, मई 15 -- फतेहपुर। राजस्व, पुलिस, स्वास्थ्य से लेकर तमाम विभागों की ऑनलाइन दर्ज शिकायतों की समीक्षा की। शिकायतों का हल कराने के लिए पीड़ित को सूचना देने के साथ मौके पर पहुंचकर निस्तारित कराए जाने के निर्देश दिए गए। लापरवाही बरतने पर सख्त चेतावनी दी। कलेक्ट्रेट के महात्मा गांधी सभागार में फीडबैक समीक्षा बैठक सीडीओ पवन कुमार मीना की अध्यक्षता में हुई। जहां पर उन्होने आईजीआरएस, सीएम पोर्टल, ऑनलाइन व अन्य माध्यमो से आने वाली शिकायतों की जानकारी हासिल की। ऑनलाइन माध्यम से दर्ज होने वाली शिकायतों का गुणवत्तापूर्ण निस्तारण के लिए निर्देशित किया। कहा कि शिकायतकर्ता से सम्पर्क करे, मौके पर पहुंचकर हल कराने से पूर्व शिकायकर्ता को अवगत कराया जाए। ताकि समस्या का समाधान हो सके। यदि कार्य के प्रति लापरवाही बरती गई तो कड़ी कार्रवाई की जाएगी। यहा...