नई दिल्ली, दिसम्बर 8 -- आईजीआई एयरपोर्ट पर 13 किलो से अधिक गांजा बरामद -बैंकॉक से आए यात्री को कस्टम ने किया गिरफ्तार नई दिल्ली। प्रमुख संवाददाता इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे के टर्मिनल-3 पर कस्टम अधिकारियों ने बड़ी कार्रवाई करते हुए 13 किलो से अधिक गांजा पकड़ा है। यह बरामदगी बैंकॉक से एयर इंडिया की उड़ान एआई-2303 से आए एक भारतीय यात्री से की गई। कस्टम विभाग के अनुसार, प्रोफाइलिंग के आधार पर संदिग्ध पाए जाने पर यात्री को ग्रीन चैनल से रोककर उसके बैग की एक्स-रे और तलाशी ली गई। जांच में भूरे रंग के ट्रॉली बैग से कुल 13 पॉलिथीन पाउच मिले, जिनमें गांजा जैसा पदार्थ भरा था। बरामद सामग्री का कुल शुद्ध वजन 13,128 ग्राम है, जिसकी अनुमानित कीमत 10.5 करोड़ रुपये बताई गई है। प्राथमिक परीक्षण में पदार्थ के गांजा/मारिजुआना होने की पुष्टि मिलने...