नई दिल्ली, दिसम्बर 4 -- नई दिल्ली। प्रमुख संवाददाता आंतरिक व तकनीकी दिक्कतों से जूझ रही विमानन कंपनी इंडिगो की इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट से लगभग 100 उड़ाने प्रभावित हुई। 60 अधिक उड़ाने रद हुई हैं जबकि बड़ी संख्या में उड़ानों के समय में परिवर्तन किया गया है। हालांकि कि जो उड़ाने रद हुई हैं उनमें पुणे, बेंगलुरू, वाराणसी, हैदराबाद सहित अन्य जगहों की हैं। हालांकि इंडिगो ने आधिकारिक रूप से उड़ान रद होने संबंधी कोई जानकारी साझा नहीं की है। दिल्ली इंटरनेशनल एयरपोर्ट लिमिटेड (डॉयल) की वेबसाइट पर विमानों के परिचालन को लेकर दी गई जानकारी व अन्य सूचनाओं में आईजीआई से विमानों के परिचालन की जानकारी मिली है। दिल्ली इंटरनेशनल एयरपोर्ट लिमिटेड (डॉयल) ने यात्रियों के लिए सलाह जारी की है। डॉयल ने कहा है कि एक घरेलू एयरलाइन कंपनी वर्तमान में परिचालन स...