नई दिल्ली, दिसम्बर 8 -- नई दिल्ली, प्रमुख संवाददाता। इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर लोगों की मुश्किलें कम नहीं हो रही हैं। सोमवार को भी यहां इंडिगो की लगभग 100 उड़ानें प्रभावित हुई। इंडिगो की लगभग 60 से अधिक उड़ानें रद की गईं, जबकि लगभग 40 उड़ानें यहां दूसरे स्थानों से नहीं पहुंचीं। हवाई अड्डे पर लोग अपने सामान के बारे में जानकारी के लिए पहुंचे। कई ऐसे लोग भी थे जिनके सामान पिछले तीन दिनों से एयरपोर्ट पर ही फंसे हैं। कई लोगों का कहना है कि हेल्पलाइन से भी उनको इसके बारे में सटीक जानकारी नहीं मिल रही है। कई लोग हवाई अड्डे पर हेल्प डेस्क पर भी अपने सामान और उड़ानों के बारे में पूछताछ करते हुए दिखे। आईजीआई के टर्मिनल तीन और एक पर लोग उड़ानों के डिस्प्ले पर गंतव्य के लिए निर्धारित इंडिगो की उड़ान के बारे में देखते देखे गए। होटल कारो...