नई दिल्ली, नवम्बर 18 -- नई दिल्ली। प्रमुख संवाददाता इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय (आईजीआई) हवाई अड्डे पर एक मशीन के कलपुर्जों के अंदर छिपाकर रखा गया 1.2 किलोग्राम सोना सीमा शुल्क अधिकारियों ने जब्त कर लिया। अधिकारियों ने मंगलवार को यह जानकारी दी। अधिकारियों ने बताया कि 15 नवंबर को सिंगापुर से आने के बाद एक यात्री को रोका गया और पूछताछ के दौरान उसने बताया कि एक खेप में लगभग 1.2 किलोग्राम सोना छिपा हुआ था, जिसे वह लेने आया था। सीमा शुल्क विभाग ने सोशल मीडिया मंच 'एक्स' पर मंगलवार को एक पोस्ट में कहा कि यात्री ने बताया कि वह मशीन कलपुर्जों के कारोबार से जुड़ी एक कंपनी में मुख्य कार्यकारी अधिकारी के रूप में काम कर रहा है और 10.8 किलोग्राम वजन माल की एक खेप आईजीआई हवाई अड्डे के नए कूरियर टर्मिनल पर मंजूरी के लिए लंबित है, जिसके संबंध में वह यहां ...