नई दिल्ली, नवम्बर 5 -- नई दिल्ली। प्रमुख संवाददाता इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा पर बुधवार को सर्वर डाउन होने के कारण यात्रियों को समस्या का सामना करना पड़ा। एयर इंडिया की उड़ाने सर्वर डाउन होने के कारण प्रभावित हुई। इससे यात्रियों की लंबी लाइन लग गई। टर्मिनल-2 पर दोपहर में आ रही दिक्कत के कारण लोगों दोपहर 3 बजे से सर्वर में समस्या आ रही है, जिससे यात्रियों को सामान ड्रॉप करने में दिक्कत हो रही है। सॉफ्टवेयर में परेशानी के कारण मैनुअल चेक-इन शुरू किया गया है। कुछ लोगों ने अपनी दिक्कतों को सोशल मीडिया पर भी साझा किया। सर्वर की दिक्कत के कारण चेक-इन सिस्टम प्रभावित हुआ। बताया जा रहा है कि आईजीआई एयरपोर्ट सहित कई अन्य हवाई अड्डों पर बैगेज चेक-इन और यात्रियों को बोर्डिंग पास जारी करने में दिक्कतों का सामना करना पड़ा। बाद में एयर इंडिय...